कमलेश हिरा@पंखाजूर। सुबह से ही कापसी जिला सहकारी बैंकों के सामने घंटों किसान लाइन में लगने के बाद भी बिना पैसा लिए घर वापस जाने को मजबूर होते हैं। बैंक अधिकारी के मुताबिक काम करने वाले 2 कर्मचारी है। 900 खाताधारक है। इन पर जिम्मेदारी है। जिसकी वजह से किसानों को लंबी लाइन में लगना होता है। नहीं तो मायूस होकर घर लौटना पड़ता है। नहीं तो कई बार चक्कर काटने के बाद उन्हें उनका पैसा मिल पाता है. जिससे किसानों में नाराजगी देखने को मिल रही है।
बैंक अधिकारी ने जानकारी दी कि कापसी जिला सहकारी बैंकों में कुल 900 सौ खाता धारक है, और इन सभी खाता धारकों की जिम्मेदारी सिर्फ दो लोगो पर हैं। जिसके लिए सुबह से ही दो कर्मचारी हितग्राहियों के काम में लग जाते हैं। और हमारे जिला सहकारी बैंक से प्रत्येक दिन 45 लाख का लिमिट है। इस कारण कई लोगों का पैसा नहीं मिलता है। इसी कारण खाता धारक मायूस होकर घर चले जाते हैं।