खेल l भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूहर से होना है। यह सीरीज भारत के लिए अहम होनी है। इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया की कोशिश घर में न्यूजीलैंड को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की ओर एक और कदम बढ़ाने पर होगी। पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है, जिसमें आर अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका है।दिग्गज ऑफ स्पिनर अश्विन को 3 विकेट की दरकार हैं और पहले टेस्ट में अगर वह तीन विकेट ले लेते हैं तो वह WTC इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
मौजूदा समय में आर अश्विन के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 185 विकेट दर्ज हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में तीन विकेट की जरूरत है। वह तीन विकेटे ले लेते हैं तो उनके विकेट की संख्या 188 हो जाएगी। इस तरह वह नाथन लियोन को पीछे छोड़ देंगे और WTC इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।