कांकेर। जादू टोना के शक में बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्याकांड में पुलिस ने तीन सगे भाइयों समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मृतक का भतीजा भी शामिल है। बताया गया कि, बुजुर्ग बैगा का काम करता था, जिस पर आरोपियों को जादू टोना करने का शक था। दरअसल, आरोपियों के पिता की असमय मौत हुई थी जिस पर आरोपियों को शक था कि बुजुर्ग बैगा ने जादू टोना के कारण उनके पिता की मौत हुई है। मामला कांकेर जिले के कोरर थानाक्षेत्र का है.
गांव के सुनील ,जगदीश और अमित के पिता की मौत पेड़ से गिरने से हुई थी। इसी तरह एक अन्य आरोपी के पिता की मौत भी कुछ समय पहले पेड़ से गिरने के कारण ही हुई थी। वहीं मृतक के भाई की मौत भी 3 साल पहले अचानक तबियत बिगड़ने के कारण हुई थी, जिस पर सभी आरोपियों ने बैगा पर जादू टोना करने का शक जताते हुए उसकी हत्या की प्लानिंग की और 14 अक्टूबर की रात पहले सभी ने शराब और मुर्गा की पार्टी की और इसके बाद बुजुर्ग बैगा सुगनुराम उसेंडी 70 वर्ष की कुल्हाड़ी से वारकर उसकी हत्या कर दी
आरोपियों ने उसकी लाश को खेल मैदान के पास पेड़ के नजदीक छुपा दिया था। जिसके बाद गांव के लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और पूरे मामले का खुलासा करते हुए सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।