जशपुर l बस स्टैंड से नाबालिग बालिका का अपहरण कर सालभर तक दुष्कर्म करता रहा अब जेल के सलाखों में आरोपी, जशपुर जिले के पत्थलगांव बस स्टैंड से नाबालिग लड़की को किया था अपहरण, आराेपी को पूंजीपथरा से गिरफ्तार किया पत्थलगांव पुलिस ने.
2023 में प्राथि अपनी नाबालिग पुत्री के साथ मायके से गृहग्राम जा रही थी. वहीं बस स्टैंड पत्थलगांव में वह अपनी पति का इंतजार कर रही थी. इसी बीच आरोपी युवक ने उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर झांसा देकर अपहरण कर ले गया. इसके बाद करीब 1 वर्ष तक साथ में रखकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा.
आज पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी युवक कृष्णा यादव को पूंजीपथरा से हिरासत में लेकर पत्थलगांव लाया. नाबालिग बालिका को उसके पास से बरामद किया. पूछताछ में आरोपी कृष्णा यादव उम्र 20 वर्ष निवासी लैलूंगा ने दुष्कर्म की घटना को करना स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं समेत पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.