खेल l हार्दिक पांड्या की निजी जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी बात लिख दी है अपने इंस्टाग्राम पर 25 अक्टूबर को स्टोरी लगाते हुए लिखा है कि मैं कुछ बड़ी घोषणा करने जा रहा हूं। हालांकि इसके आगे उन्होंने अपने फैन्स को सस्पेंस में डाल दिया है। वहीं, हार्दिक के इस पोस्ट के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही वो दूसरी शादी करने जा रहे हैं। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। कहने वाले तो ये भी कह रहे हैं कि दूसरी शादी के लिए डेट भी फाइनल किया जा चुका है। बता दें कि साल 2018 के बाद से वह टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं।
काफी समय से ये खबर आ रही है कि हार्दिक पांड्या, नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद किसी नई लड़की को डेट कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि क्रिकेटर की नई गर्लफ्रेंड का नाम जैस्मिन वालिया है जोकि एक ब्रिटिश सिंगर हैं। पिछले दिनों हार्दिक पांड्या ने ग्रीस वेकेशन से एक वीडियो शेयर की थी इस वीडियो के बैकगाउंड में जो स्वीमिंग पूल दिखाई दे रहा था वही सेम पूल जैस्मिन की भी एक फोटो में दिखा। इसके बाद से फैंस ये अंदाजा लगा रहे थे कि जैस्मिन और हार्दिक साथ में ग्रीस में वेकेशन मना रहे हैं।
साल 2017 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और 2018 में आखिरी बार इंग्लिश टीम के खिलाफ खेलते दिखाई दिए थे। हार्दिक ने इंजरी और वर्क लोड मैनेजमेन्ट की वजह से टेस्ट फॉर्मेट छोड़ दिया है।