स्विगी का इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) 5 नवंबर को खुलेगा. निवेशक इस इश्यू के लिए 8 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर 13 नवंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्ट होंगे.
कंपनी 11,327.43 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी 4,499 करोड़ रुपये के 11,53,58,974 फ्रेश शेयर जारी कर रही है. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए 6,828.43 करोड़ रुपये के 17,50,87,863 शेयर बेच रहे हैं.
कंपनी ने इश्यू से 7.5 लाख शेयर अपने कर्मचारियों के लिए आरक्षित किए हैं. इसके अलावा इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित है. इसके अलावा 10% हिस्सा खुदरा निवेशकों और बाकी 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है.