रायपुरl छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 8 नवम्बर से भारतीय सड़क कांग्रेस (IRC) का 83वां वार्षिक अधिवेशन शुरू होने जा रहा है. इस 4 दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में आयोजित होने वाले इस अधिवेशन में सड़क निर्माण, सड़क सुरक्षा और अन्य संबंधित क्षेत्रों के दो हजार से अधिक विशेषज्ञ, अभियंता और अधिकारी भाग लेंगे. साथ ही, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल होंगे.
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज रायपुर में आयोजित भारतीय सड़क कांग्रेस (IRC) के 83वें वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ करेंगे. यह कार्यक्रम रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में 8 नवम्बर को शाम 4:30 बजे से शुरू होगा और 11 नवम्बर तक जारी रहेगा. इस अवसर पर सीएम साय और उपमुख्यमंत्री साव भी शामिल होंगे.