खेल l एडीलेड के मैदान पर पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक ने लाठीचार्ज करते हुए अपनी टीम को बड़ी जीत दिला दी. पाकिस्तान ने एक विकेट खोकर 26.3 ओवर में 163 रनों के लक्ष्य को हासिल कर मैच जीत लिया. ये आस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत है .
पाकिस्तान ने पहले ऑस्ट्रेलिया को 35 ओवरों में 163 रनों पर ढेर कर दिया तो इस लक्ष्य को एक विकेट खोकर आसानी से फतह कर लिया। पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में हारिस रऊफ ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके तो बल्लेबाजी में सैम अयूब ने सबसे अधिक 82 रन बनाए।
163 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने बेहद मामूली साबित कर दिया . अबदुल्ला शफीक और सैम अयूब ने मिलकर पहले विकेट के लिए 137 रन जोड़ डाले। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस पूरी तरह से सैम अयूब के सामने बेअसर रहे। अयूब ने 71 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल थे। अब्दुल्ला शफीक 69 गेंदों पर 64 रन बनाकर नॉटआउट लौटे और बाबर आजम 20 गेंद पर 15 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। बाबर ने छक्के के साथ पाकिस्तान को 9 विकेट से यादगार जीत दिलाई।
पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 35 ओवर में 163 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 35 रनों का योगदान दिया, वहीं उनके अलावा और कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 20 रनों तक भी नहीं पहुंच पाया।पाकिस्तान की ओर से हारिस राउफ ने दमदार गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में 29 रन देकर पांच विकेट चटकाए, वहीं शाहीन अफरीदी ने 8 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट झटके। नसीम शाह हालांकि महंगे साबित हुए और 10 ओवर में 65 रन देकर उन्होंने महज एक विकेट चटकाया। तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है और अब सीरीज का फैसला पर्थ के मैदान पर होगा.