मनोरंजन l बिग बॉस 18 के घर से इस हफ्ते अरफीन खान बेघर हो गए हैं। तो वहीं, अब शो में तीसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। कहा जा रहा है कि इनके आने से घर का तापमान हाई होने वाला है।
बिग बॉस के घर में एक्ट्रेस अदिति मिस्त्री बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हैं। इस बात को लेकर मेकर्स और एक्ट्रेस के बीच बातचीत चल रही है। हालांकि, अभी तक मेकर्स और अदिति की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि पिछले वीकेंड घर में स्प्लिट्सविला 15 के दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। वहीं, अब अगर अदिति मिस्त्री की एंट्री होती है तो घर का पूरा माहौल बदलने वाला है।
बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड को लेकर सुर्खियों में आई अदिति मिस्त्री एक पॉपुलर मॉडल और इन्फ्लूएंसर हैं। साथ ही अदिति अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। उनका सोशल मीडिया अकाउंट उनकी हॉट एंड बोल्ड फोटोशूट से भरा हुआ है। 24 साल की अदिति मिस्त्री के इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
bigboss__khabriii के मुताबिक, इस हफ्ते रजत दलाल, दिग्विजय, करणवीर मेहरा, चुम दरंग, चाहत पांडे, तजिंद्र बग्गा और श्रुतिका अर्जुन घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। हालांकि, अभी इन नामों की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि बिग बॉस के घर से अभी तक अरफीन खान, शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी पहले ही बाहर हो चुके हैं। वहीं, इस हफ्त सात सदस्य नॉमिनेट भी हुए हैं।