मनोरंजन l रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं. अपने करियर में दोनों ने कई ब्लॉकबस्टर में भी नजर आ चुके हैं. साल 2013 में आई फिल्म गोलियों की रासलीला राम लीला से ही दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी. इस फिल्म के एक सीन के दौरान तो ये सुध-बुध खो बैठे थे. उन्हें देखकर सेट पर मौजूद सभी लोग सन्न रह गए थे. आज दीपवीर की एनिवर्सरी पर जानिए ये दिलचस्प किस्सा.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने साथ में रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्मों में काम किया है. लेकिन जब-जब पर्दे पर नजर आए तो दोनों ने धमाल मचा दिया है. उनकी कई ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी वो फिल्म है साल 2013 में आई फिल्म रामलीला इस फिल्म ने इतिहास रच दिया था. एक सीन के वक्त तो दोनों अपनी सुध-बुध ही खो बैठे थे. भंसाली ने इस सीन को कट करने की कोशिश भी की लेकिन दोनों एक दूजे में इतने खो गए थे कि कुछ समझ ही नहीं पाए थे.
बात साल 2013 में आई फिल्म रामलीला की है. इस फिल्म के दौरान रणवीर और दीपिका को एक किसिंग सीन शूट करना था. उनका ये किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था. दरअसल, इस सीन में पत्थर फेंकना था, ताकि सीन कंप्लीट हो जाए. रणवीर ने वहा ये बड़ा खुलासा किया कि वह ये किस सीन करते हुए इतने खो गए थे कि उन्हें किस ही करते रह गए थे. संजय लीला भंसाली ने उन्हें पत्थर कब फेंका गया उन्हें पता ही नहीं चला. लेकिन ये माजरा देखकर भंसाली भी समझ गए थे कि इन दोनों के बीच कुछ चल रहा है.