रायपुर l अब तक जारी रूझान के अनुसार भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 14376 वोटों से आगे चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि 8वें राउंड की गिनती के बाद सुनील सोनी को 31619 और कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 17243 वोट मिले हैं। बता दें कि पहले राउंड में भाजपा के सुनील सोनी आगे चल रहे हैं। पहले राउंड में आकाश शर्मा को 2798 वोट और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को 3583 मत मिले हैं।
भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल आठ बार विधायक बने हैं, उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है, उपचुनाव में भाजपा ने सुनील सोनी को अपना उम्मीदवार बनाया है, इस सीट पर बीते 13 नवंबर को मतगणना हुई थी, वोटिंग प्रतिशत कम होने के कारण यह देखना अब दिलचस्प हो गया है कि यहां पर जनता किसे अपना समर्थन देती है।