अडानी मामला पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान अडानी मामला पर भी साफ कहा कि इससे रमन सिंह को फायदा हुआ. बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के तमाम प्रवक्ता अडानी के बचाव में उतर आए हैं. बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस सरकार के समय छत्तीसगढ़ में अडानी का निवेश सबसे ज्यादा हुआ. इससे ये बात साफ है कि भाजपा मान रही है मतलब वो मान रहे हैं कि यूएस कोर्ट की कार्रवाई सही है और अडानी गलत तो अडानी पर FIR करके जांच कब करेंगे, बीजेपी वाले बताएं.
भूपेश बघेल ने कहा कि जहां तक अडानी के निवेश की बात है जितने भी कोयला खदान स्वीकृत हुए वो रमन सरकार के वक्त के हैं. SECL की खदान भी बिना किसी टेंडर प्रक्रिया के अडानी को सौंप दी. कोरबा वेस्ट, लैंको और जीएमआर खदान भी अडानी को दे दी. NMDC की खदान भी उसी समय ज्वाइंट वेंचर बना जब डॉ रमन सिंह मुख्यमंत्री थे, माइनिंग के चेयरमैन शिवरतन शर्मा थे, NMDC और CMDC का ज्वाइंट वेंचर बनाकर ज्वाइंट वेंचर बनाकर अडानी को दे दिया गया. हजारों करोड़ का निवेश है या तो डॉ. रमन सिंह ने उपकृत किया है या मोदी सरकार ने उपकृत किया है.