मनोरंजन l जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा की शादी को 5 महीने हो गए हैं. ये इंटरफेथ शादी इस साल सुर्खियों में रहीं. हालांकि, समाज की बातों को नजरअंदाज करते हुए दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा और 7 साल के रिलेशनशिप को नया नाम दिया. लेकिन शादी के 5 महीने के बाद सोनाक्षी ने अपने बाबुल यानी शत्रुघ्न सिन्हा से जहीर इकबाल के बारे में वो बात की, जिसके सुनकर हर कोई दंग है.
इसमें कोई शक नहीं कि सोनाक्षी सिन्हा बेबाक बिलकुल अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा की तरह हैं. मन का बात को जुबा पर लाने में वो देरी नहीं करती. उन्हें अब तक कोई खामोश नहीं करा सका है. हाल ही में उन्होंने बताया कि अब उनका मुंह बंद कैसे हो जाता है.
कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन शो में सिन्हा फैमिली नजर आई, इसी शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है. शो में काफी धमाका हुआ. शो में शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा पहुंचे थे. वहीं, सोनाक्षी सिन्हा भी अपने शौहर जहीर इकबाल के साथ पहुंची थीं. शादी 5 महीने बाद एक्ट्रेस ने बताया कैसे अब उनका मुंह बंद हो जाता है.
सोनाक्षी ने अपने पापा से कहती हैं, ‘वो अपने दामाद को अच्छे से नहीं जानते हैं’. सोनाक्षी ने कहा- ‘आपकी बेटी को कोई अगर खामोश करवा सकता है तो वो सिर्फ जहीर ही है’. शत्रुघ्न बेटी की बातों को सुन चुटकी लेते हैं और कहते हैं- ‘तब फिर बेटी सही जगह गई है’. ससुर साहब की ये बात सुन जहीर इकबाल भी अपनी मुस्कान से सभी को मंत्रमुग्ध कर देते हैं.
वर्क फ्रंट पर सोनाक्षी सिन्हा को हाल ही में ‘हीरामंडी’ में नजर आई थी. संजय लीला भंसाली की इस सीरीज में उन्होंने ‘फरीदन’ का शानदार रोल प्ले किया था. उनकी एक्टिंग को फैंस ने पसंद किया था.