रायपुर l सीएम साय ने प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दिए प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ राजभाखा दिवस के अवसर पर , मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए सीएम साय ने छत्तीसगढ़ी में लिखा- जम्मो छत्तीसगढ़िया दाई-ददा, भाई-बहिनी मन ला छत्तीसगढ़ी राजभाखा दिवस के गाड़ा-गाड़ा बधई अउ सुभकामना. हमर मान, हमर सम्मान हरे, हमर छत्तीसगढ़ी राजभाखा. हमर भाखा म मया, दुलार अउ अपनत्व हे. हमन कोनो मेर भी रहन अपन भाखा ला नई भूलान.
साल 2007 में आज ही के दिन राजभाषा का दर्जा मिला था. , छत्तीसगढ़ की बोली छत्तीसगढ़ी को ,28 नवंबर 2007 को छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग विधेयक को पारित किया गया था. इसके बाद से हर साल इस दिन को छत्तीसगढ़ी राजभाखा दिवस के रूप में मनाया जाता है.