हॉस्पिटल के कॉरिडोर में बैक पोज देती हुईं हिना ने हाथ में यूरिन बैग पकड़ा हुआ है.फोटो में हिना का चेहरा नहीं दिख रहा है. हिना खान (Hina Khan) ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ‘हीलिंग के इन कॉरिडोर से गुजरते हुए… एक समय में एक कदम. आभार, आभार और सिर्फ आभार. दुआ.’ हिन के इस पोस्ट को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. हिना खान (Hina Khan) के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. वो अपने फैंस के साथ हप मुश्किल पल को सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. हाल ही में अब हिना खान (Hina Khan) ने हॉस्पिटल से अपनी 2 फोटो शेयर की हैं