मनोरंजन l 48वें हफ्ते की टीआरपी जारी कर दी है। सामने आई इस लिस्ट इस हफ्ते टीवी स्टार कंवर ढिल्लों के शो ‘उड़ने की आशा’ ने टॉप कर लिया है। वहीं रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का अनुपमा (Anupamaa) और अभिरा का ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) चार्ट में नीचे खिसक गया है। सालों से टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बने रहने वाले अनुपमा के लिए यह बड़ा धक्का है
टीवी शो ‘उड़ने की आशा’ पिछले कुछ समय से फैंस का मनोरंजन करने में लगा हुआ है। ऐसे में 48वें हफ्ते में सभी शो को पीछे छोड़ते हुए 2.3 रेटिंग के साथ कंवर ढिल्लों के शो ने टॉप कर लिया है।
रूपाली गांगुली के शो अनुपमा की कहानी लीप के बाद फैंस को पसंद नहीं आ रही है। ऐसे में पिछले कुछ समय से यह शो टीआरपी में नीचे खिसक आया है। 48वें हफ्ते में भी अनुपमा 2.3 रेटिंग के साथ दूसरे प्लेस पर है।
स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कि कहानी कुछ समय से दर्शकों को काफी अच्छी लग रही है। जिस वजह से 46वें वीक में शो ने टीआरपी लिस्ट में टॉप भी किया था। हालांकि 48वें हफ्ते में यह 2.3 रेटिंग के साथ तीसरे प्लेस पर है।
श्रीतमा मित्रा का शो ‘एडवोकेट अंजली अवस्थी’ 48वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में 2.1 रेटिंग के साथ चौथे प्लेस पर है। स्टार प्लस के इस शो ने पहले दिन से टीआरपी में अपनी जगह बनाई हुई है।
भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज का शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी दिन पर दिन दर्शकों को बोर करती जा रही है। यही वजह है कि टीआरपी लिस्ट में इस हफ्ते ये पांचवे स्थान पर है।
हिबा नवाब के शो ‘झनक’ की रेटिंग में इस हफ्ते गिरावट देखी गई है। बता दें की पिछले कुछ हफ्ते से यह शो तीसरे या चौथे नंबर पर बना हुआ था लेकिन इस 48वें वीक में यह छठे स्थान पर आ गया है।
दीपिका सिंह का शो ‘मंगल लक्ष्मी’ पिछले कुछ हफ्तों से टीआरपी में अपनी जगह बनाए हुए है। 48वें वीक में भी यह 1.8 रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर है।