मनोरंजन l अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का देशभर के थिएटर्स में भौकाल टाइट है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही बॉक्स-ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल के साथ ही इस बार ‘पुष्पा2’ के जिस किरदार ने दर्शकों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है वो बुग्गा रेड्डी है. उन्होंने फिल्म के एक्शन सीक्वेंस में पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन के छक्के छुड़ा दिए. तो, चलिए बताते हैं कि बुग्गा रेड्डी कौन हैं
‘पुष्पा’ के ब्लॉकबस्टर होने के 3 साल बाद आई सीक्वल फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने तहलका मचा दिया है. इस बार फिल्म में कई नई एंट्री हुई है जिसमें से एक बुग्गा रेड्डी हैं. फिल्म के ट्रेलर में जब आधा गंजा विलेन नजर आया तो दर्शकों के बीच गजब का सस्पेंस बना हुआ था कि आखिर ये आधा गंजा सा विलेन कौन है, लेकिन जैसे ही फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई, तो सभी की जुबां पर बस बुग्गा रेड्डी का नाम चढ़ गया था.
‘पुष्पा 2’ में खंडहर में काली मां की मूर्ति के सामने ‘पुष्पा राज’ यानी अल्लू अर्जुन का सामना बुग्गा रेड्डी से होता है. आधा गंजा, हाथों में चूड़ी, नाक में नोज पिन, गले में चप्पलों की माला और कानों में झुमके पहने बुग्गा रेड्डी अपने शानदार एक्शन से हीरो के कुछ ऐसे छक्के छुड़ाता है कि सिनेमाघरों में बैठे दर्शकों के भी पसीने छूट जाते हैं. फिल्मों में ही नहीं समाज में भी हमेशा से एक धारणा रही है कि चूड़ी पहनने वाले हाथ नाजुक होते हैं जिनसे एक्शन की कोई उम्मीद भी नहीं करता है. बुग्गा रेड्डी के अपीयरेंस के साथ मेकर्स ने इस धारणा को बखूबी तोड़ा है.
अल्लू अर्जुन की फिल्म में बुग्गा रेड्डी के किरदार में नजर आने वाले एक्टर का असल नाम तारक पोनप्पा है, वो साउथ के जाने-माने विलेन हैं. तारक पोनप्पा ने कई फिल्मों में खलनायकी कर दर्शकों को अपना मुरीद बनाया है. वो हाल ही में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘देवरा’ में नजर आए थे. फिल्म में एक्टर ने सैफ अली खान के बेटे का रोल निभाया था.