खेल l भारत के एडिलेड टेस्ट हारने के बाद पेस अटैक को लेकर खूब सवाल किए गए. कप्तान रोहित शर्मा जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे, उन पर सवालों की बारिश हो गई. मैच खेलने वाले जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा को लेकर तो सवाल किए ही गए, जो मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं, उनको लेकर भी रोहित को जवाब देने पड़े.
मैच हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया कि मोहम्मद शमी की कितनी कमी खल रही है. उनकी चोट कैसी है. वे कब तक ऑस्ट्रेलिया आकर टीम ज्वाइन कर सकते हैं. रोहित ने भी इन सवालों का एक-एक करके जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘शमी के लिए टीम के दरवाजे हमेशा खुले हैं. वे जब आएंगे टीम में शामिल होंगे और खेलेंगे. हम उन पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ मैच खेले हैं. उनके घुटने में सूजन आ गई थी. इससे उनकी तैयारी पर फर्क पड़ा.’
रोहित शर्मा ने इसके साथ ही साफ किया कि टीम शमी की वापसी को लेकर कोई जल्दबाजी करने के मूड में नहीं है. उन्होंने कहा, ‘शमी अभी खेल रहे हैं. बीसीसीआई के डॉक्टर्स की टीम उन पर नजर रखे हुए है. वे मैच खेलने के पहले कैसा महसूस कर रहे हैं. मैच खेलने के बाद शमी की फिटनेस कैसी रहती है. 4 ओवर बॉलिंग और 20 ओवर फील्ड पर रहने के बाद शमी किस स्थिति में होते हैं. डॉक्टर्स इन सब पर निगाह रख रहे हैं. हम जल्दबाजी करके उन पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहते.’
6 दिसंबर का शुरू हुआ एडिलेड टेस्ट 8 दिसंबर को पहले सेशन में खत्म हो गया. इस मैच में भारत ने पहली पारी में 180 और दूसरी पारी में 167 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाकर भारत पर 157 रन की लीड ली थी. इस तरह उसे जीत के लिए 19 रन का लक्ष्य मिला, जो उसने बिना विकेट गंवाए बना लिए. 140 रन की पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.