रायपुर l छत्तीसगढ़ सरकार को एक साल पूरा होने पर जनादेश परब कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को बरगला रही है कि महतारी वंदन योजना बंद हो जाएगी. महतारी वंदन योजना बंद नहीं होगी, कांग्रेस का भविष्य बंद हो जाएगा. आज पीएससी में पारदर्शी चयन की व्यवस्था की गई है. विष्णु देव साय सरकार भूपेश सरकार के समय के भ्रष्टाचारियों को जेल भेज रही है. हमारी पूर्व रमन सिंह सरकार ने सरगुजा से नक्सलवाद खत्म किया था. अब ये सरकार बस्तर से नक्सलवाद को खत्म करने की ओर अग्रसर है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय हित को ताक पर रखकर सत्ता की गद्दी पर बैठना चाहती है. आप सचेत रहिए. भूपेश बघेल हो या राहुल गांधी, ये सिर्फ धोखा देकर राजनीति करते हैं. छत्तीसगढ़ की जनता ने सही फैसला लिया कि सरकार बदल दी. लेकिन, अब नहीं बदलना है, ऐसे ही रहना है. उन्होंने बीजेपी लोगों की सेवा के लिए बनी है. कांग्रेस पार्टी लोगों का हक छीनकर मेवा खाने का काम करती है. कांग्रेस पार्टी को आराम दो. यहां बैठे लोगों को काम दो, जो काम रहे हैं उन्हें मौका दो.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ का सौभाग्य था कि आयुष्मान भारत कार्ड की लॉन्चिंग बीजापुर से हुई. उस वक्त जेपी नड्डा स्वास्थ्य मंत्री थे. साल भर पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने शपथ ली थी. इस एक साल में सरकार ने कई काम किए. सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस ने जनता से किया एक भी वादा नहीं निभाया. छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया और देश में छत्तीसगढ़ का नाम खराब किया.