लॉरेंस बिश्नोई गैंग धमकियों और फिरौती के चलते लगातार चर्चाओं में रहता है, जयपुर के एक कैफे में आगजनी के बाद लॉरेन बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी, जिसके बाद अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जयपुर के होटल-बजरी कारोबारी से 5 करोड़ की फिरौती मांगते हुए धमकी दी है, इस धमकी के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा विदेशी नंबरों से कारोबारी को 15 बार फोन किए गए, जानकारी के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी में कारोबारी से कहा की नुकसान की कीमत तू चुकाएगा, परिवार की सलामती चाहता है तो 5 करोड़ रुपए की व्यवस्था कर ले, धमकी के बाद कारोबारी ने साइबर क्राइम मामला दर्ज करवाया हैं, आपको बता दें कारोबारी जयपुर के चित्रकूट का रहने वाला है, जो बजरी का व्यापार करता हैं और जयपुर में होटल भी चलाता है.
बजरी और होटल कारोबारी के साथ उनके बिजनेस पार्टनर विकास बिश्नोई और उनके दोस्त भरत और लखविंदर भी है, कारोबारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले उसके पार्टनर और दोस्तों की होटल मालिक भंवर यादव के साथ किराए को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उसके पार्टनर विकास बिश्नोई और दोस्त नाराज हो गए थे, कारोबारी के मुताबिक 14 दिसंबर रात करीब 2 बजे से उसके मोबाइल पर यूनाइटेड किंगडम के नंबर से कॉल आने शुरू हो गए थे, रात को जब कारोबारी ने फोन उठाया तो आशीष बिश्नोई नाम के बदमाश ने उसे धमकाया और फिरौती मांगी, साथ ही फोन पर कहा कि, मैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अशीष बिश्नोई बोल रहा हूं, तूने विकास, भरत और लखविंदर को जो नुकसान पहुंचाया है, उसकी कीमत तू चुकाएगा, अगर तू बचना चाहता है और अपने परिवार की सलामती चाहता है तो 5 करोड़ की व्यवस्था कर ले.
लॉरेन बिश्नोई गैंग ने धमकी और फिरौती के अलावा सोशल मीडिया पर विडियो से माफ़ी मांगने के लिए भी कहा गया, साथ ही कारोबारी को कहा की अगर तूने माफी नहीं मांगी और पैसे नहीं दिए तो हम कैसे काम करते हैं तू अच्छी तरह जानता है, इन धमकियों के बाद कारोबारी ने फोन कट कर लिया जिसके बाद उसके नंबर पर अलग-अलग देशों से फोन आने लगे, जिसके बाद कारोबारी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया हैं, कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.