स्टॉक मार्केट में आज शुक्रवार (20 दिसंबर) को गिरावट देखी गयी है. सेंसेक्स करीब 166.40 (-0.21%) अंक गिरकर 79 हजार 051.65 में ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी में करीब -34.30 (-0.14%) 100 अंकों की गिरावट है, यह 23,917.40 पर कारोबार कर रहा है.
स्मॉलकैप कंपनी वक्रांगी लिमिटेड के शेयरों में लगातार दूसरे दिन अच्छी तेजी देखने को मिली है. इसके शेयरों में आज 8 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया, जबकि गुरुवार को भी 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी.
वक्रांगी लिमिटेड के शेयर आज 33 रुपये के स्तर पर खुले, जबकि इसने 34.96 रुपये के स्तर पर पहुंचकर अपना इंट्राडे हाई बनाया, जो गुरुवार के 32.08 रुपये के बंद भाव से 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्शाता है.वक्रांगी लिमिटेड कर्ज मुक्त स्मॉलकैप कंपनी है. इसका 52 हफ्तों का हाई 37.69 रुपये है, जबकि 52 हफ्तों का लो 18.40 रुपये है. इसके मार्केट कैप की बात करें तो यह 3.71 हजार करोड़ रुपये है. इस शेयर में विदेशी निवेशकों (एफआईआई) की कुल हिस्सेदारी 2.74 प्रतिशत है.