छत्तीसगढ़ l एंटी नक्सल नीति में विस्तार किया है छत्तीसगढ़ सरकार ने ,मोदी 3.0 के टारगेट में सबसे महत्वपूर्ण टास्क में से एक है नक्सलवाद को खत्म करना. इसे लेकर गृहमंत्री अमित शाह लगातार छत्तीसगढ़ के दौरे भी कर रहे हैं. अब छत्तीसगढ़ सरकार ने घोषणा की है कि सरेंडर करने वाले नक्लियों को हर माह 10 हजार रुपए के साथ घर, जमीन भी देंगे. और भी कुछ सुविधाएं बढ़ाई जा रही है. पढ़िए पूरी खबर…. बीजेपी की राज्य सरकार सरेंडर करने वाले नक्सलियों की सुविधाओं को बढ़ाने जा रही है. गृहमंत्री विजय शर्मा ने बस्तर में नक्सल नीति को लेकर बात करते हुए बताया अब सरेंडर करने वाले नक्सलियों को हर माह 10 हजार की राशि दी जाएगी. साथ ही रहने के लिए जमीन, मकान और रोजगार से जुड़े संसाधन भी दिए जाएंगे. सरकार का प्लान है कि घर जमीन के साथ ही नक्सलियों को खास ट्रेनिंग भी दी जाएगी, जिससे उन्हें रोजगार हासिल करने में आसानी हो. नई नीति के तहत नक्सलियों पर जो इनाम की राशि होती है वो भी नक्सलियों को दी जाएगी. सरेंडर करने वाले नक्सलियों को रखने के लिए पांच जिलों में भवन बन रहे हैं. शर्मा ने बताया नक्सलवाद को कम करने के लिए कई आयामों पर काम हो रहे हैं.
Trending
- भारतीय स्टार्टअप QpiAI ने 25-क्यूबिट क्वांटम कंप्यूटर “इंडस” लॉन्च किया है, जो भारत का पहला पूर्ण-स्टैक क्वांटम कंप्यूटर है।
- आयुष्मान खुराना की संघर्षपूर्ण यात्रा: आयुष्मान खुराना ने अपने संघर्षों के बारे में खुलासा किया,
- बैंकिंग और तेल एवं गैस क्षेत्र में सकारात्मक प्रदर्शन देखा गया, जबकि आईटी और ऑटो क्षेत्र में गिरावट आई।
- अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया और भारत के नागरिक…
- सीएम कैंप कार्यालय की त्वरित पहल से अंधेरे में डूबा गांव हुआ रोशन…
- राज्यपाल श्री रमेन डेका ने रायपुर स्थित राजभवन में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, रायपुर की राजभाषा पत्रिका “महतारी-2025” का विमोचन किया।
- बेटियों की शिक्षा से पीढ़ियाँ होती हैं शिक्षित : मुख्यमंत्री श्री साय…
- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात कुनकुरी में बनेगा अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स