लखनऊ। शाही परिवार ने हमेशा दलितों का उत्पीड़न किया है। कांग्रेस शासन में दलितों के लिए चलाए जाने वाले कार्यक्रम में हमेशा फंड की कमी रहती थी। जबकि जो फंड होते भी थे तो वो दलितों के उत्थान के लिए कम शाही परिवारों की आवभगत में खर्च हो जाते थे। मैं भाजपा का एक कार्यकर्ता हुं जिसको सांसद बनाया गया है। क्या कांग्रेस में ऐसा कोई रिवाज है? फर्रुखाबाद से सांसद मुकेश राजपूत ने इलाज के बाद अपने संसदीय क्षेत्र लौटने के बाद विपक्ष पर हमलावर रहे।राहुल गाँधी पर भड़कते हुए कहा-इनके शासन में हमेशा दलितों के लिए फंड की कमी रही
मुकेश राजपूत ने संसद में हुई धक्का मुक्की पर जानकारी देते हुए कहा कि कॉरिडोर में मैं और प्रताप सारंगी खड़े थे तभी राहुल गांधी आये और सबको धक्का देकर चले गए। जिसमे मुझे और प्रताप सारंगी को ज़्यादा चोट आई थी। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी और उनका परिवार साथ मे कांग्रेस के अन्य बड़े नेता संविधान को जेब मे लेकर घूमते है। उनके लिए पॉकेट बुक की तरह है भारत का हमारा संविधान