मनोरंजन l शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है. जी स्टूडियो और रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म का टीजर अब लोगों के बीच तहलका मचा रहा है. इस टीजर को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट थी जो आखिरकार अब खत्म हो गई. पहले दो पोस्टरों के जरिए फिल्म के एक्शन पैक सीन्स की झलक मिली थी, लेकिन अब टीजर में शाहिद कपूर की दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है.
टीजर रिलीज से पहले, ‘देवा’ को लेकर एक ग्रैंड फैन इवेंट हुआ था. इस इवेंट में बहुत से लोग शामिल हुए थे. इवेंट में शाहिद कपूर ने अपने फैंस के साथ दिल छूने वाली बातचीत की थी. इस प्रोग्राम में शाहिद ने अपने फैंस का धन्यवाद किया. फैंस की एक्साइटमेंट पहले से ही सातवें आसमान पर थी और फिल्म के टीजर ने उनकी उम्मीदों को अब और भी बढ़ा दिया है.
फिल्म की एक और खास बात यह है कि इसमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की धरोहर को दिखाया गया है. शाहिद कपूर इस फिल्म में उस पुरानी आभा को अपने मॉडर्न अंदाज में दिखा रहे हैं, जो फिल्म को एक अलग ही लेवल पर ले जाती है. अभिनेता शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा था, ‘लॉक एंड लोड ‘देवा’ 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’ एक्शन थ्रिलर में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी अहम भूमिका में हैं.
टीजर में शाहिद कपूर का जो अवतार दिखाया गया है, वो सचमुच दिल दहला देने वाला है. फिल्म में एक्शन की कोई कमी नहीं है. इस टीजर में शाहिद कपूर के शानदार स्टंट्स और फाइट सीन्स को देखना वाकई शानदार है. इसके अलावा, शाहिद के डांस मूव्स ने फिल्म में और जान डाल दी और टीजर को और भी दिलचस्प बना दिया.