सक्त्ती l सक्त्ती में 36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 कार्यक्रम के तहत सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे) पुलिस अधीक्षक सक्ती के आदेशानुसार एवं सुश्री रमा पटेल (रापुसे), श्री हरीश कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सक्ती के मार्गदर्शन में तथा श्री सुमित गुप्ता SDOP चन्द्रपुर (डभरा) के निर्देशन में पुलिस अनुविभाग चन्द्रपुर अंतर्गत थाना डभरा के थाना चौक, ग्राम गोबराभांठा चौक, ग्राम कोटमी एवं पुलिस चौकी फगुरम अंतर्गत भद्री चौक फगुरम एवं ग्राम देवरघटा में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम जयनारायण किशोर (राष्ट्रीय स्तर के कलाकार) एवं उनकी टीम के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक मंचन कर आसपास के लोगों / राहगीरों को जागरुक किया गया तथा वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट का अनिवार्य रुप से उपयोग करने, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी नहीं चलने, तेज रफ्तार में तथा नशे की स्थिति में वाहन नही चलाने, घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाने, सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के संबंध में जानकारी दी गयी साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों की जानकारी प्रदान कर पालन किये जाने हेतु अपील किया गया। सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिये सभी लोगों को यातायात नियमों का महत्व बताकर पालन करने एवं सुरक्षित ड्राईविंग किये जाने हेतु प्रेरित किया गया एवं सायबर अपराध से बचाव के संबंध में जागरुकता अभियान चलाया गया।
Trending
- भारतीय शेयर बाजार इन पांच कारणों से इस हफ्ते गिरावट देखी….
- हार्दिक पांड्या कितने तैयार हैं अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए, क्रिकेट में शानदार रिकार्ड के बाद भी हार्दिक पांड्या उप कप्तानी के लायक क्यों नहीं…..
- सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट बिग बॉस 18 से हुई बाहर सात लोगों में होगा जीत के लिए घमासान मुकाबला…
- जिला पंचायत सीईओ ने मतदाता जागरूकता व सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- सक्त्ती जिले में SDOP द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह…
- भांजे पर हुए अजय देवगन मेहरबान, पहली फिल्म का हश्र पता नहीं अमन की झोली में डाली दूसरी मूवी….
- पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट, निखिल कामथ के पॉडकास्ट शो में पीएम मोदी ने कहा – मैं कोई देवता नहीं, मुझसे भी गलतियां होती हैं……
- मध्य प्रदेश के Ladli Behna Yojana में 60 के पार इतनी लाडली बहनाएं अपात्र! कांग्रेस ने कहा-बुजुर्गों का अपमान BJP का संस्कार…..