रायगढ़ l छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनकर्म प्रेस गली में एक दिल दहलाने वाला घटना सामने आया है, जो पूरे शहर में दहशत का माहौल बना दिया है ,सूचना के मुताबिक बीती रात 12 से 12:30 बजे के करीब दो बुजुर्ग भाई बहन की बेरहमी से हत्या कर दी गई है ,मृतकों की पहचान सीताराम जायसवाल उम्र 70 साल और उनकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल उम्र 68 साल के रूप में हुई है महिला की लाश घर के आंगन गली में पड़ी मिली जबकि सीताराम का घर के अंदर मिला.
यह खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हत्या की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची क्षेत्र को सील कर किसी भी बाहरी व्यक्ति या मीडिया को अंदर जाने नहीं दिया घटनास्थल पर आईपीएस आकाश शुक्ला खुद जांच का नेतृत्व कर रहे हैं फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कॉट भी मौके पर मौजूद थे.
घटनास्थल का पुलिस सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगार रहे हैं प्रारंभिक जांच में रात के समय दो संदिग्ध के फुटेज मिले हैं लेकिन उनके चेहरे स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहे हैं, इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए, इलाके के लोग इस घटना से दहशत में है स्थानीय लोग का कहना है की हत्या में दो लोग के शामिल होने की संभावना है, हत्या के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चला.