बॉलीवुड में पिता के नक्शे कदम पर चलकर रखा कम लेकिन सफलता का स्वाद न चक पाई साथ की उम्र में पिता के सच से लगा गहरा सदमा
मनोरंजन l एक्टर राज बब्बर और थिएटर एक्टर्स नादिरा बब्बर की बेटी जूही बब्बर की जिंदगी बचपन से ही मुश्किलों से भरी थी बचपन में जब उनके माता-पिता अलग हो गए तो नन्ही सी उम्र में उन्हें जिंदगी का बहुत बड़ा झटका लगा बॉलीवुड कि वह स्टार किड्स जिन्होंने अपने पिता की राह पर चलकर फिल्मों में कदम तो रखा लेकिन वह था ताउम्र सफलता का स्वाद न चख सकी , एक्टर्स ने साल 2003 में सोनू निगम के अपोजिट फिल्म’ काश आप हमारे होते ‘से बॉलीवुड डेब्यू किया था ,इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ा नुकसान हुआ.
इस एक्ट्रेस ने’ कलयुग ‘राज ‘उमराव जान ‘निकाह जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे राज बब्बर ने नेशनल स्कूल आफ ड्रामा से एक्टिंग सीखी थी एसडी में पढ़ाई के दौरान ही उनकी मुलाकात एक्ट्रेस नादिरा से हुई थी
राज बब्बर ने सन 1947 में नादिरा से शादी कर ली थी इस शादी से उनको दो बच्चे आर्य बब्बर और जूही बब्बर हुए शादीशुदा होते हुए भी राज बब्बर फिल्म भीगी रातें के सेट पर स्मिता पाटिल को दिल दे बैठे थे और कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहे इसके बाद कपल ने शादी कर ली थी.
मीडिया से बात करते हुए राज बब्बर और नदिया की बेटी जूही ने बताया कि वह महस 7 साल की थी जब उनके पिता ने अपनी दूसरी शादी का खुलासा किया था एक्ट्रेस के मुताबिक उनके पिता ने बैठकर उन्हें सब समझाया था लेकिन फिर भी उनका दिल टूट सा गया.
एक्ट्रेस नादिरा ने बचपन में माता-पिता के रिश्ते में आई दरार का दुख दर्द झेलते हुए बड़ी हुई जूही की अपनी शादीशुदा जिंदगी भी कई उतार चढ़ाव भरी रही ,एक्ट्रेस ने साल 2007 में फिल्ममेकर बिजॉय नाम्बियार सेसे पहले शादी की थी
Trending
- व्हाट्सएप स्टेटस पर टिप्पणी का खामियाजा — धमतरी में सहायक शिक्षक निलंबित
- चारामा में सनसनीखेज हत्या: बाड़ी में बोरे में मिला शव, सिर और गले पर गंभीर चोट के निशान
- मेला देख कर घर लौट रही नाबालिक से गैंग रेप
- मध्यप्रदेश में वोट चोरी पर गरमाई सियासत
- देहरादून। उत्तराखंड रजत जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा तोहफ़ा
- महिला हत्या कांड के दो शातिर आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,दोनों के पैर मे लगी गोली
- पुल से छलांग लगा रही महिला को जनता व पुलिस ने बचाया वीडियो हुआ वायरल
- युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,,गोटीटोरिया चौकी के सामने की पिटाई पांच लोगों पर मामला दर्ज,

