उत्तराखंड l निकाय चुनाव की सरगर्मियाँ तेज हो गई हैं वहीं चुनाव को लेकर तमाम दलों के नेता भी सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा रुड़की पहुंचे और पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए करन माहरा ने कहा कि रुड़की से कांग्रेस मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता शिक्षित और योग्य उम्मीदवार हैं जो रुड़की शहर का विकास कर सकती हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे प्रदेश में मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मंगलौर उपचुनाव में मनमानी करी थी जोकि सभी के सामने है।

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि काँग्रेस पूरी तरह से तैयार है और रुड़की में किसी भी तरह का माहौल खराब नही होने देंगे। साथ ही साथ उन्होंने दावा किया कि रुड़की में कांग्रेस प्रत्याशी मजबूती के साथ चुनाव जीत रही है दूसरे तीसरे नंबर पर कौन आने वाला है यह आने वाला समय बताएगा।