भिलाई l बिती रात भिलाई छावनी थाना क्षेत्र में कैम्प 2 के बैंकुंठ धाम जेपी नगर चौक में महादेव कैटरर्स नाम से संचालित एक कैटरिंग दुकान में रखे गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो गया।

इस घटना में कुल 6 सिलेंडर फटे, जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।

दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझा लिया गया है, केटरिंग गोदाम के बगल में वेल्डिंग शाप है गनीमत यह रही कि वहां तक आग फैलने के पहले उसे रोक लिया गया।

किसी प्रकार की जनहानि की फिलहाल सूचना नहीं है, मगर गोदाम के भीतर रखा सिलेंडर, खाद्य सामग्री, राशन का सामान, गद्दे रजाई आदि जल कर राख हो गए हैं।