कारोबार l इंश्योरेंस कंपनी का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 68% बढ़कर 724 करोड रुपए हो गए हैं ,एक साल पहले कंपनी ने इसकी अवधि 431 करोड रुपए का मुनाफा कमाया था.
ICICI Lombard के दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी हो गया है जनरल इंश्योरेंस कंपनी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इंश्योरेंस कंपनी का नेट प्रॉफिट 68% बढ़कर 724 करोड रुपए हो गई है 1 साल पहले कंपनी ने इसकी अवधि 431 करोड रुपए का मुनाफा कमाया था..

दिसंबर तिमाही में इसकी ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम आय 1 साल पहले की समान तिमाही के 6230 करोड रुपए से घटकर 6214 करोड रुपए रह गई , icici Lombard ने शेयर बाजार को दिए सूचना, इंश्योरेंस रेगुलेटर भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा अक्टूबर 2024 में लागू किया गया.
2025 के 9 महीने के लिए 102.9 % था जबकि वित्त वर्ष 2024 के 9 महीने के लिए 103.7% रखा था कम्बाइंड रेश्यो वित्त वर्ष 2025 के 9 महीने के लिए 102.9 था जबकि वित्त वर्ष 2024 के 9 महीने के लिए 103.7% था.