कारोबार l 20 जनवरी को टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयर इस कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी आई सोमवार को कंपनी के शेयर 15% तक चढ़कर 10 . 48 रुपए के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गई कंपनी के शेयर बीएसई पर 9.10 फ़ीसदी की तेजी के साथ 9.95 पर बंद हुई इसका पिछला बंद भाव 9.₹12 था.
बीते हफ्ते वोडाफोन आइडिया के शेयर का प्रदर्शन देखें तो 28.55 फ़ीसदी की तेजी आई है एक महीने में 34.46 फ़ीसदी की मजबूती आई है बीते 3 महीने में कंपनी के शेयर ने 10.31 फीस दी रिटर्न दिया है पिछले एक साल में इसमें 33.75 फ़ीसदी गिरावट आई है इन शेयर ने 3 साल में फ़ीसदी नेगेटिव रिटर्न दिया है.

सरकार टेलीकॉम कंपनियों को राहत देने के लिए एडजेस्टेड ग्रॉस रिवेन्यू बकाया पर ब्याज में 15 फ़ीसदी छूट और पेनल्टी पर 100 फ़ीसदी छूट देने का विचार कर रही है, कंपनी के शेयर में तेजी के पीछे यह खबर है ,25 करोड रुपए कम हो सकती है अगर सरकार ऐसी घोषणा करती है तो वोडाफोन आइडिया की देनदारिया
52 वीक हाई बीएसई में वोडाफोन आइडिया का 19.5 और 52 वीक लो लेवल 9.60 है कंपनी का मार्केट कैप 71036 करोड़ का है.