कोंडागांव l स्कूल बस एवं ट्रक में भिड़ंत, दो की मौत, कल रात 1.25 मिनट की घटना, स्कूल बच्चों से भरी थी बस, मोहला मानपुर के बच्चे, 50 से 60 बच्चे मौजूद।

चित्रकोट एवं तीरथगढ़ टूर पर निकले माध्यमिक शाला केवट टोला मोहला के 50 से 60 की संख्या में कक्षा 06वीं से कक्षा 08वीं तक के बच्चे एवं शिक्षको में 05 टीचर, 01 चपरासी, 03 सिविल के बच्चे, भीषड दुर्घटना कल
रात 1.25 मिनट पर नए बस स्टैंड कोंडागांव के समीप हुई। बताये अनुसार खड़ी ट्रक को ओवरटेक करते बस चालक ने जोरदार टक्कर मारी जिसमे बस चालक दिलीप सिंह राजपूत, उत्तर बस्तर निवासी, एवं शिक्षक अमर लाल निषाद मानपुर मोहला निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक बस में फस चुका था काफी मशक्कत के बाद सुबह निकाला गया।
बस में मौजूद बच्चों में 18 को गंभीर चोटें आईं हैं, जिन्हें रायपुर रिफर किया गया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों का सुबह से ही अस्पताल में आना जाना लगा रहा। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों का हाल जाना।