दुर्ग l निकाय चुनाव में महापौर और पार्षद प्रत्याशियों को लेकर मंडल से जिला और जिला से प्रदेश स्तर तक कई चरणों की बैठक के बाद आज महापौर पद के प्रत्याशीयों के नामों की घोषणा कर दी गई है,,

जिसमें दुर्ग नगर निगम महापौर पद के लिये भाजपा की ओर से अधिकृत प्रत्याशी के रूप में अलका बाघमार पर भरोसा जताया गया है,, इनके नाम की घोषणा होते ही घर पर मिलने वालों का तांता लग गया,, पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ साथ समाज के अन्य लोगों ने भी उन्हें बधाई दी,, 54 वर्षीय भाजपा प्रत्याशी अलका पिछड़े वर्ग से आती हैं,,

पोस्ट ग्रेजुएट हैं और 2010 से लगातार पार्टी में सक्रीय हैं,, वर्तमान में जिला भाजपा में उपाध्यक्ष पद पर पदस्थ हैं,, 2014 से 2029 तक पार्षद रही प्रत्याशी अलका ने पार्टी के शीर्ष नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि मूलभूत सुविधाएँ मुहैया कराना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी,,,,