कांग्रेसी नेता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने निर्दलीय भरा पर्चा ,टिकट वितरण से कार्यकर्ता है नाराज.

नगर पालिका परिषद पेंड्रा में पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका एवं कांग्रेसी नेता राकेश जालान ने टिकट वितरण से नाराज होकर निर्दलीय अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पर्चा दाखिल किया है अध्यक्ष के साथ-सा द 15 वार्डों में अपने प्रत्याशियों को भी उम्मीदवार बनाया है आज शक्ति प्रदर्शन रैली आयोजित हुई एवं नगर भ्रमण करती हुई तहसील कार्यालय पहुंची राकेश जालान ने बताया कांग्रेस पार्टी ने तलवे चाटने वाले लोगों को टिकट दी है काम करने वालों की कोई भी परख नहीं है पिछले 5 वर्ष मैं जनता की सेवा की है पेंड्रा की जनता का मुझे आशीर्वाद मिल रहा है मैंने पूरे 15 वार्ड में प्रत्याशियों को निर्दलीय तौर पर उतारा है