रायपुर l कल हुई थी रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,
2500 प्रवासी लोगों से की थी पूछताछ,
बिना पहचान के बहुत से लोग रह रहे थे किराए के मकान में
इनमें से कुछ रोहिंग्या होने का सरकार ने किया था दावा
मामले पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान
कहा

सरकार के इशारे पर 2500 लोगो को थाने ले आई थी,
सरकार कह रही थी सभी रोहिंग्या है,
यह वो लोग हैं जो अन्य प्रदेशों से काम करने आए हैं..
दूसरे राज्यों में अगर कोई रोजी रोटी कमाने जाता है तो गुनाह क्या है,
छत्तीसगढ़ के लोग भी जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल जैसे अन्य प्रदेश जाते हैं,
सरकार को पूरी सूची सार्वजनिक करना चाहिए,
अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए प्रदेश के अन्य राज्यों से आए हिंदू को रोहिंग्या बता रही है,