प्रयागराज l पंच तत्व में विलीन महा मंडलेश्वर स्वामी विष्णु देवानंद गिरि महाराज जी पंचायती निरंजनी अखाड़ा उत्तराखंड,, के शिष्य साधुमणि के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 रामानंद गिर महाराज जी को प्रयागराज में पंचायती निरंजनी अखाड़ा हरिद्वार से महामंडलेश्वर बनाए जाने पर आज अपने स्थान सप्त ऋषि परम सिद्ध योगा आश्रम साधुमणि आने पर साधु संत एवं भक्तों ने उनका भव्य स्वागत किया इसी को लेकर आज आश्रम से यात्रा प्रारंभ हो कर कई गांव में घूमते हुए वापिस साधुमणि आई।

दरअसल आपको बता दे मा के महीने से ही परम सिद्ध योगा आश्रम साधुमणि पर रामनगरिया का आयोजन किया जाता है इस रामनगरिया आयोजन में दूरदराज से आए साधु संत पूजा पाठ कर रामनगरिया में भक्ति मय हो जाते हैं ।
