मध्य प्रदेश l नावर में साइबर अपराध की रोकथाम के लिए मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को लेकर मांगलिक भवन मनावर में जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के अलावा गणमान्य नागरिक व्यापारी पत्रकार जनप्रतिनिधि सभी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीओपी अनु बेनीवाल, थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान, सहित पूरी पुलिस टीम उपस्थित रही । वर्तमान में साइबर अपराध बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं इससे बचने के लिए हमें सतर्कता रखनी पड़ेगी साथ ही सावधानी रखते हुए ही सोशल मीडिया का उपयोग करना होगा तभी हम इस तरीके के फ्रॉड से बच सकते हैं। क्योंकि बदमाश बड़ी चालाकी से साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं ।

जिससे बचने का एक ही उपाय है कि हम पूरी सावधानी समझदारी से काम ले और मामले को छानबीन करके ही कोई कदम उठाए ।

SDOP अनु बेनीवाल ने बताया कि साइबर जागरूकता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है एक छोटी सी फिल्म जिसमें धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह और SDOP मनावर अनु बेनीवाल ने फिल्म के माध्यम से आमजन को साइबर से कैसा बचा जाए इसका संदेश दे रहे हैं साथी मनावर पुलिस परिवार की ओर से एक्टिंग कर जागरूकता का अभियान चलाया गया। जिसमें फ्रॉड होने से कैसे बचे साइबर अपराध किस प्रकार से होता है इसे कैसे बचे इसकी रिपोर्ट कैसे करनी चाहिए इसके बारे में जानकारी दी गई।
