भिलाई l अवैध कबाड़ियों पर लगातार नज़र रख रही दुर्ग पुलिस की छावनी भिलाई सीएसपी टीम ने बिती रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है,, पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के हथखोज भिलाई में कबाडी प्रेम साहू के अड्डे आरएस इंजीनियरिंग यार्ड पर छापा मार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में कबाड़ जप्त किया गया,,

प्रेम साहू क्षेत्र के कुख्यात कबाड़ी ललित साहू का बेटा बताया जा रहा है,, कार्रवाई के दौरान कबाडी प्रेम साहू और उसके कर्मचारी आधी रात गाड़ियों की कटिंग कर रहे थे,,

उसी दौरान पुलिस टीम ने दबिश दे कर लगभग पाँच ट्रक लाखों का कबाड़ जप्त किया,, उक्त कबाड़खाने की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी,,

पुलिस ने प्लान तैयार कर टीम बनाकर दबिश देकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया,, चोरी की गाड़ियों को लेकर दुर्ग पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है यह कार्रवाई उसी जांच की एक कड़ी है,, सीसी छावनी भिलाई हरीश पाटिल ने बताया कि जाँच पड़ताल में कबाड़खाना संचालक प्रेम साहू के पास डिसमेंटल किये जाने का लायसेंस नहीं पाया गया,,
