कोरबा l नगरीय निकाय चुनाव 2025 में कांग्रेस प्रत्याशी बद्री किरण को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। चुनावी प्रचार करने उतरे वार्ड क्रमांक 45 से पार्षद प्रत्याशी बद्री किरण द्वारा घर घर जाकर समर्थन मांगा जा रहा है। महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी ने भी वार्ड का भ्रमण करते हुए जनता से समर्थन मांगा है।

पार्षद प्रत्याशि बद्री किरण ने जनता के समक्ष विकास के विभिन्न मुद्दों को लेकर पहुंच रहे है। एवं वार्ड वासियों से व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाते हुए समर्थन मांग रहे है। जहां प्रत्याशी बताते है कि उन्हें साकारात्मक प्रतिक्रियाएं वार्डवासियों से प्राप्त हो रही है, जो निर्वाचन की तैयारियों में उनके लिए उत्साह और उमंग का काम कर रही है।
