मध्य प्रदेश l महाकाल के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस का दर्दनाक सड़क हादसा ।हादसे में तीन महिला ओर तीन पुरुष की मौत ।दो गंभीर घायल समेत 14 का चल रहा है इलाज ।

इंदौर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के आगरा मुंबई फोरलेन के भैरुघाट पर तड़के सुबह करीब 2.30 बजे के अब पास एक दर्दनाक बड़ा सड़क हादसा हो गया । घाट उतरने के दौरान महाकाल के दर्शन कर लूट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैवल्स बस ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मारते हुए टैंकर में जा घुसी । हादसे में मौके पर ही बाइक सवार दो युवकों की ओर बस में सवार दो महिला श्रद्धालु की मौत हो गई वहीं इलाज के दौरान बस सवार एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। दुर्घटना में अब तक 6 लोगों के मोत हो गई वहीं 14 लोग गंभीर रुप से घायल हुए। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से इंदौर M.Y हॉस्पिटल भेजा गया । वही मौके पर मानपुर पुलिस का बल भी पहुंचा । साथ ही महू एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे और दुर्घटना की जानकारी ली ।

जानकारी अनुसार महाकाल के दर्शन कर इंदौर कि तरफ आ रही टेंपो ट्रैवलर क्रमांक DD.01.X.9889 भैरुघाट पर भेरूमंदिर के पास उतरते समय आगे चल रहे एक बाइक सवार को अपनी चपेट में लेते हुए आगे जा रहे टेंकर क्र MP.09.HG.8024 मे पीछे से बस जा घुसी । हादसा होने के बाद तुरंत घाट पर अफरा तफरी मच गई तुरंत मानपुर पुलिस एवं टोल कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे । सभी घायलों को तुरंत बस में से निकालकर एंबुलेंस की मदद से मानपुर एवं इंदौर के लिए भेजा गया । वहीं मृतकों के शवों को अभी मानपुर अस्पताल में रखा गया है ।

1.मृतकों के नाम हिमांशु पिता शेर सिंह चौहान निवासी बड़वानी
2.शिवम पिता अंतर सिंह अलावा धर्मपुरी
3.सागर पिता परसराम निवासी बेलगांव कर्नाटक
4.नीता पाटिल निवासी बेलगांव कर्नाटक
दो अज्ञात महिला श्रद्धालु निवासी बेलगांव कर्नाटक