मध्य प्रदेश l मध्य प्रदेश के सटे हुए इलाक़ो मे ख़ासकर रेवांचल यहाँ चारों और से लगातार पूरे देश के बाक़ी राज्यों से लोगों का आवागमन हो रहा है…इसलिए कुंभ प्रशासन की ओर से हमसे संपर्क किया गया हम भी उनके संपर्क में है…अभी आप कृपाया करके एक या दो दिन इस मार्ग से आगे ना बड़े क्योंकि ये आगे मेले की व्यवस्थाओं में भी चुनौती आ रही है…

जिस तरह का सैलाब उमड़ा है ये हमारे लिए सौभाग्य की बात तो है लेकिन हमारे लिए व्यवस्थाओं के अंदर थोड़ी मदद की बात भी है…हमारे राज्य के अंदर जहाँ पर भी जाम की स्थिति है जहाँ यात्री है… वहाँ पर हमने पर्याप्त भोजन पानी आराम व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन को निर्देश दिए हैं…और सामाजिक संस्थाएं भी अपने अपने स्तर पर इस काम लगी हुई है मै एक बार फिर लोगों से निवेदन कर रहा हूं विनम्रता से मेरी बात पर भी ध्यान दें…आगे जाने के मार्गों को भी देखते हुए जाएं, रास्ता ख़ाली हो तो ज़रूर आगे बढ़े लेकिन अगर कठिनाई हो रही है तो रुक कर समय का इंतज़ार करेंगे..