धमतरी l छत्तीसगढ़ सहित धमतरी जिले में नगरीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है… धमतरी नगर निगम सहित जिले के पांच नगर पंचायत के लिए 76.10 प्रतिशत मतदान हुआ….सबसे ज्यादा मतदान नगर पंचायत भखारा के लिए 92.20 प्रतिशत मतदान हुआ है…बता दें कि मतदान के बाद महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों का किस्मत ईवीएम में कैद हो गया गया है… वही मतदान को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला सुबह से ही सभी पोलिंग बूथों में महिला और पुरुष मतदाता कतार में खड़े होकर अपने मतों का प्रयोग किया…

मतदान के दौरान धमतरी शहर के करीब आधा दर्जन पोलिंग बूथ में विवाद की स्थिति देखने को मिला… जहां पर भाजपा कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए…. पुलिस की सतर्कता के कारण कहीं पर कोई भी बड़ी वारदात नहीं हुई…. वही मतदान के बाद शाम 6 बजे के बाद पोलिंग दल रवाना होते रहे… यह सिलसिला रात करीब 8 बजे तक चलता रहा…जंहा पहुँचने पर कलेक्टर ने मतदान दलों का स्वागत किया… बता दे की धमतरी नगर निगम ईवीएम मशीनों को धमतरी के पीजी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है… 15 फरवरी को मतों की गिनती होगी…वही शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।