धमतरी l .धमतरी नगर निगम के चुनाव के बाद ईवीएम मशीनों को पीजी कॉलेज में बने स्ट्रांग रूप में रखा गया है… वही आज कांग्रेसी और निर्दलीय पार्षद उम्मीदवार स्ट्रांग रूम निरीक्षण के लिए पहुंचे थे…

तभी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के डिस्प्ले में टाइमिंग को लेकर कांग्रेसी पार्षद उमीदवारों का रिटर्निंग अधिकारी के साथ बहस हो गया… वही बहस के दौरान रिटर्निंग अधिकारी रोने लगी…

हंगामा की सूचना मिलने पर कलेक्टर नम्रता गांधी और एसपी मौके पर पहुंचकर हंगामा को शांत कराया…और प्रत्याशियों की शिकायत पर जांच की बात कही… कांग्रेसी और निर्दलीय पार्षद प्रत्याशियों का कहना है कि स्ट्रांग रूम में चार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं… जिसमें से एक कैमरे में करंट टाइमिंग दिख रहा है…

जबकि तीन कैमरों की टाइमिंग 3 घंटे पीछे दिख रही है… ऐसे में उम्मीदवारों ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए रिटर्निंग अधिकारी के साथ बहस हो गई…बहस के दौरान रिटर्निंग अधिकारी रोने लगी…रिटर्निंग अधिकारी उन्हें इस कार्य से अलग करने की मांग कलेक्टर से की… फिलहाल कलेक्टर का कहना है कि उम्मीदवारों के शिकायतों की जांच की जा रही है…और किसी भी गड़बड़ी से इंकार किया