मध्य प्रदेश l अपहरण कर हरदा ले जा रहे थे बदमाश गाड़ी से कूद कर बचाई जान,भागते हुए पकड़े जाने पर मारपीट कर रहे थे बदमाश, आसपास के ग्रामीणों ने बचाया, मौके फायदा उठाकर फरार हुए आरोपी.

मध्यप्रदेश के बैतूल से जहां बुधवार देर शाम चिचोली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घटना सामने आई आलमपुर के पास बोलेरो वाहन में एक फौजी का अपहरण कर हरदा की ओर ले जाया जा रहा था,तभी वाहन से कूद कर फौजी ने भागने का प्रयास किया, जिसे पकड़कर दो अपहरणकर्ता मारने लगे।

मारपीट को देख ढाबे पर बैठे ग्रामीणों ने बीचबचाव कर फौजी को बचाया तभी अपहरणकर्ता वहां से भाग निकले। बताया जा रहा है कि अपहृत फौजी लेह लद्दाख में पदस्थ है, जिसके शरीर पर ब्लेड से घाव के निशान दिखाई दे रहे थे।

मामले की सूचना ग्रामीणों द्वारा 100 डायल को दी गई,पुलिस के न आने पर घायल फौजी को एक निजी वाहन से सीएचसी चिचोली पहुंचाया गया।जहां पता चला कि फौजी 31 जनवरी को गोंदिया से लेह लद्दाख जाने के लिए ट्रेन में बैठा था, यहां कैसे पहुंचा उसे नहीं मालूम।घटना की जानकारी भंडारा डिस्ट्रिक कमांडर किरण गोस्वामी को अवगत कराया गया,उनके द्वारा भंडारा से बटालियन को चिचोली भेजा गया है जो शाम तक यहां पहुंच गई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, कि फौजी का अपहरण किन लोगों ने किया था और वो 12 दिन कहा था,किस कारण फौजी का अपहरण किया गया था।
