उत्तराखंड l टिहरी जनपद के जिला मुख्यालय में वन वीट अधिकारी एवं वन आरक्षी संघ ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर काली फीती बांधकर अपना विरोध जताते हुए जिला मुख्यालय के प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

जिसके चलते वन विभाग के सामने फायर सीजन में एक चैलेंज खड़ा हो गया है। वन विभाग कर्मियों का कहना कि वन दरोगा के पदों के लिए पदोन्नति का प्रावधान है, लेकिन 15 से 16 वर्षों की सेवा के देने के बावजूद भी वन आरक्षियों की पदोन्नति नहीं हो पा रही है।

जबकि लिपिक इतनी ही समय में तीन से चार पदोन्नती ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो की उनके साथ दोहरी नीति अपनाई जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि वन आरक्षियों के वर्दी पर एक स्टार लगाने का प्रावधान किया जाए। उन्होंने कहा उनकी मांगों की ओर शीघ्र वन महकमा और सरकार ध्यान नहीं देती है तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।