मध्य प्रदेश l अब सरकार को फिर एक और नई मुसीबत का सामना करना पड़ेगा और वह मुसीबत बन रहे हैं मध्य प्रदेश के डॉक्टर्स , जो अब सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हो रहे हैं । मध्य प्रदेश चिकित्सा महासंघ ने आज ऐलान किया है और कहा है कि वह अब पूरे मध्य प्रदेश के डॉक्टर्स हड़ताल पर जाएंगे और इतना ही नहीं वह सरकार का डटकर विरोध भी करेंगे । बता दें कि आज भोपाल गांधी मेडिकल कॉलेज में एक मीटिंग बुलाई गई और उस मीटिंग में पूरे मध्य प्रदेश के सभी जिलों से जिला पदाधिकारी शामिल हुए , मध्य प्रदेश चिकित्सा महासंघ ने ऐलान करते हुए कहा, सरकार ने पिछले साल कैबिनेट में तीन फैसले लिए थे, अब तक वह पूरे नहीं किए गए और लागू भी नहीं किए गए।

बताया गया है कि जूनियर डॉक्टर की सुरक्षा को लेकर भी सरकार से गुहार लगाई गई है , अब वही डॉक्टर्स 20 और 21 फरवरी को सरकार के खिलाफ पूरे मध्य प्रदेश में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और 22 तारीख को आधे घंटे के लिए प्रदेश भर के डॉक्टर्स इमरजेंसी छोड़कर सभी मेडिकल ड्यूटी नहीं करेंगे ।

हालांकि मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने सरकार को चेतावनी दी है और कहा है कि 23, 24 और 25 फरवरी को इमरजेंसी ड्यूटी करेंगे भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों न भोपाल आ रहे हों। उसके बाद सरकार ने सुनवाई नहीं की तो बड़े स्तर पर हड़ताली आंदोलन किया जाएगा, अब सरकार को एक नई मुसीबत ये होने वाली है कि ग्लोबल इंवेस्टर समिट में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं और दूसरी तरफ पूरे मध्य प्रदेश के डॉक्टर्स हड़ताल की बात कह रहे हैं तो अब सरकार को समस्या तो होने की आशंका दिखाई देती है।