मध्यप्रदेश l ग्वालियर में 13 फरवरी को हुए शिवाय बालक अपहरण कांड के आरोपियों का मुरैना पुलिस द्वारा अपहरणकर्ताओं का शॉर्ट एनकाउंटर शनिवार को देर रात्रि किया गया है,

जिसमें दो किडनेपर राहुल और बंटी के पैर में गोलियां लगी है,दरअसल मुरैना पुलिस को सूचना मिली की दो बदमाश किसी वारदात के नियत से माता बसैया इलाके में घूम रहे हैं सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचती है तो पुलिस के ललकारने पर दोनों ही बदमाश पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हैं बचाव में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी.

जो बदमाशों के सीधे पैर में लगी जिन्हें इलाज के लिए इलाज चिकित्सालय मुरैना लाया गया पुलिस अधीक्षक मुरैना समीर सौरभ के अनुसार यह बदमाश ग्वालियर से शिवाय के अपहरण के आरोपी है, इनके कब्जे से किडनैपिंग के दौरान उपयोग की गई लाल रंग की बाइक अवैध हथियार सहित कारतूस जप्त किए हैं मुरैना पुलिस द्वारा ग्वालियर पुलिस को सूचना दे दी गई अब ग्वालियर पुलिस इस पूरे मामले की आरोपियों से पूछताछ करेगी करेगी।
