उत्तराखंड l लंबे समय से प्रदेश में भू कानून की मांग उठाई जा रही थी जो अब जल्द पूरी होने जा रही है । दरअसल धामी कैबिनेट ने आज उत्तराखंड भू कानून को मंजूरी दे दी है और अब बजट सत्र में इसको पेश किया जाएगा. सख्त भू कानून लागू होने के बाद नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसा जा सकेगा.इसको लेकर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि….

जनभावनाओं के अनुरूप धामी सरकार हमेशा से काम करती रही है और मुख्यमंत्री ने पहले ही कहा था कि आगामी सत्र में हम भू कानून लाने का काम करेंगे और आज कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है । उन्होंने कहा कि सरकार की जो मंशा थी उसके अनुरूप भू कानून लाने का काम किया है और जल्द इसे विधानसभा के पटल पर रखा जायेगा । जिसके बाद जिस उपयोग में पहले से जमीन ली जाती थी और लोग उसमें दूसरा काम करते थे वो अब नहीं कर पाएंगे ।