सारंगढ़ बिलाईगढ़ l त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के रिजल्ट्स सामने आ रहे हैं l इन घोषित परिणामों में एक रोचक मामला सामने आया है दरअसल सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला विकासखंड के ग्राम पंचायत कान्दुरपाली में सरपंच पद के उम्मीदवार का फैसला नहीं हो पाया है यहां दो प्रत्याशियों के बीच मुकाबला टाई हो गया है यानी कि दोनों को बराबर वोट मिले हैं इसलिए इनका फैसला नहीं हो सका बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत काँदुर पाली के सरपंच पद प्रत्याशी बुधराम सोनवानी एवम् दयानंद चौहान को 246 246 मत मिला है इस तरह दोनों प्रत्याशियों का फैसला बराबर होने के कारण नहीं हो सका ।

बता दें कि यहां 11 मत रिजेक्ट भी हुए हैं तथा यहां सरपंच पद के 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे इस संबंध में रिटर्निग ऑफिसर तहसीलदार सनी कुमार पैंकरा आज जनपद कार्यालय बरमकेला में दोनों सरपंच प्रत्याशी के बीच सिक्का उछाल कर फैसला करेंगे। आज बरमकेला जनपद पंचायत कार्यालय में कन्दुरपाली पंचायत के दोनों प्रत्याशी के समर्थक पहुंचे हुए है। वहीं दोनों प्रत्याशी के सांस रुकी हुई है कि कब जीत की घोषणा होगी। अब देखना होगा कि इस रोमांचक स्थिति में किसके भाग्य का पिटारा खुलेगा।