दुर्ग l दुर्ग जिले के भिलाई स्थित सुपेला थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,, आत्महत्या का कारण अनाचार किए जाने से जोड़ कर देखा जा रहा है,, किशोरी के परिजनों ने सुपेला थाने में एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है,, सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि किशोरी के पड़ोस में ही रहने वाले 20 वर्षीय युवक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर किशोरी के साथ अनाचार की घटना को अंजाम दिया था,, वह मानसिक रुप से काफी परेशान थी,,

किशोरी के परिजनों के मुताबिक रविवार को आरोपी युवक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ सामुहिक दुराचार किया रहा होगा जिसके बाद मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,, फिलहाल मामला

दर्ज कर विवेचना में लिया गया है,, पुलिस के अनुसार जैसे जैसे कड़ियां जुड़ते जाएंगी वैसे वैसे अन्य आरोपियो को भी गिरफ्तार किया जा सकता है,,,
